नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में नए सत्र के पहले दिन नार्थ कैंपस पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे व चांदनी चौक से विधायक अल्का लांबा पर अंडे व पत्थर फैंके गए। आरोप है कि अंडे व पत्थर मारने वाले एनएसयूआइ से जुडे़ थे।
आप की छात्र इकाई सीवाईएसएस द्वारा शुरू किये गये सेल्फी अभियान के चलते आप नेता अल्का लांबा व दिलीप पांडे डीयू के नार्थ कैंपस पहुंचे थे । दिलीप ने किरोड़ीमल कॉलेज तो अल्का ने रामजस कॉलेज में छात्र-छात्राओं के साथ सेल्फी खिंचाई।
इसके बाद दोनों आटर्स फैकल्टी के बाहर संगठन कार्यकर्ताओं के साथ चाय पीने पहुंचे और इसी दौरान कथित रूप से एनएसयूआइ के कार्यकर्ता गौरव तुसीर और उनके समर्थक गाड़ी से गुजरे और दोनों पर अंडे व पत्थर बरसा कर फरार हो गए।
हालांकि, एनएसयूआइ के उपाध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है। प्रचार के लिए वो खुद पर ही अंडे फेंकवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप नेताओं से छात्र परेशान थे।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अरविंदो कॉलेज में बच्चों ने सोमनाथ भारती से परेशान होकर उन्हें क्लास से बाहर जाने तक को कह दिया था ।
सीवाईएसएस के दिल्ली उपाध्यक्ष अनमोल पंवार ने बताया कि इस घटना में दिलीप पांडे व अल्का लांबा को अंडे लगे, वहीं अन्य तीन कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं ।
आप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि सीवाईएसएस ने छात्रसंघ चुनाव लड़ने की घोषणा की है और छात्र संगठनों को ये बात हजम नहीं हो रही है । इसलिए वो ऐसी हरकत कर रहे हैं । इस संबंध में स्थानीय मौरिस नगर थाने में लिखित शिकायत करा दी गई है ।