Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नए सत्र के पहले दिन आप नेताओं पर फेंके गए अंडे - Sabguru News
Home India City News नए सत्र के पहले दिन आप नेताओं पर फेंके गए अंडे

नए सत्र के पहले दिन आप नेताओं पर फेंके गए अंडे

0
नए सत्र के पहले दिन आप नेताओं पर फेंके गए अंडे
eggs, stones thrown at aap leaders at DU campus, NSUI denies
eggs, stones thrown at aap leaders  at DU campus, NSUI denies
eggs, stones thrown at aap leaders at DU campus, NSUI denies

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में नए सत्र के पहले दिन नार्थ कैंपस पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे व चांदनी चौक से विधायक अल्का लांबा पर अंडे व पत्थर फैंके  गए। आरोप है कि अंडे व पत्थर मारने वाले एनएसयूआइ से जुडे़ थे।

आप की छात्र इकाई सीवाईएसएस द्वारा शुरू किये गये सेल्फी अभियान के चलते आप नेता अल्का लांबा व दिलीप पांडे डीयू के नार्थ कैंपस पहुंचे थे । दिलीप ने किरोड़ीमल कॉलेज तो अल्का ने रामजस कॉलेज में छात्र-छात्राओं के साथ सेल्फी खिंचाई।

eggs, stones thrown at aap leaders at DU campus, NSUI denies
eggs, stones thrown at aap leaders at DU campus, NSUI denies

इसके बाद दोनों आटर्स फैकल्टी के बाहर संगठन कार्यकर्ताओं के साथ चाय पीने पहुंचे और इसी दौरान कथित रूप से एनएसयूआइ के कार्यकर्ता गौरव तुसीर और उनके समर्थक गाड़ी से गुजरे और दोनों पर अंडे व पत्थर बरसा कर फरार हो गए।

हालांकि, एनएसयूआइ के उपाध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है। प्रचार के लिए वो खुद पर ही अंडे फेंकवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप नेताओं से छात्र परेशान थे।

 

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अरविंदो कॉलेज में बच्चों ने सोमनाथ भारती से परेशान होकर उन्हें क्लास से बाहर जाने तक को कह दिया था ।

सीवाईएसएस के दिल्ली उपाध्यक्ष अनमोल पंवार ने बताया कि इस घटना में दिलीप पांडे व अल्का लांबा को अंडे लगे, वहीं अन्य तीन कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं ।

आप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि सीवाईएसएस ने छात्रसंघ चुनाव लड़ने की घोषणा की है और छात्र संगठनों को ये बात हजम नहीं हो रही है । इसलिए वो ऐसी हरकत कर रहे हैं । इस संबंध में स्थानीय मौरिस नगर थाने में लिखित शिकायत करा दी गई है ।