काहिरा। मध्य मिस्र में कॉप्टिक ईसाइयों को लेकर जा रही बस पर हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है जबकि 20 से अधिक घायल हैं। यह हमला मिनया से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर हुआ।
मैनचेस्टर हमले के संबद्ध में एक और संदिग्ध अरेस्ट
श्रीलंका में बाढ और भूस्खलन से अब तक 91 की मौत
UAE : 10 भारतीय दोषियों का मृत्युदंड कैद में तब्दील
बयान के मुताबिक चार कारों में सवार 10 हथियारबंद लोगों ने बस को चारों ओर से घेर लिया और बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। घायलों की संख्या अधिक होने से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
प्रवक्ता के मुताबिक, घायलों को तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि पुलिस ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।