काहिरा।मिस्र में समलैंगिक विवाह के वीडियो जारी करने के मामले में कोर्ट ने शनिवार को 8 लोगों को तीन साल की कैद की सजा सुनाई। जज ने अपने आदेश में कहा है कि कैद से छूटने बाद भी आठों व्यक्ति पुलिस की निगरानी में रहेंगे। …
सूत्रों के अनुसार इस साल अगस्त माह में नाइल नदी में नाव पर समलैंगिक विवाह के जश्न मनाए जाने का वीडियो यूटयूब पर डाला गया था। उसे पहले समलैंगिक विवाह समारोह की तरह पेश किया गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ऑन लाइन इसको लेकर वाक युद्ध छिड़ गया।
एक सरकारी वकील ने अपने बयान में इन व्यक्तिों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि यह बेदह निंदनीय और समाज को कलंकित करने वाला है। इस कदम से समाज में फू हड़पन और व्यभिचार फैलता है। इस तरह की चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसके बाद इन लोगों पर मामला चलाया गया था।
https://www.youtube.com/watch?v=ZxdqmR5mCqM