Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मिस्र के हवाईअड्डे पर आतंकी हमला, 1 की मौत – Sabguru News
Home Headlines मिस्र के हवाईअड्डे पर आतंकी हमला, 1 की मौत

मिस्र के हवाईअड्डे पर आतंकी हमला, 1 की मौत

0
मिस्र के हवाईअड्डे पर आतंकी हमला, 1 की मौत
Egypt : Militant attack Al-Arish International Airport, 1 killed
Egypt : Militant attack Al-Arish International Airport, 1 killed
Egypt : Militant attack Al-Arish International Airport, 1 killed

काहिरा। मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रांत के अरीश शहर के हवाईअड्डे पर आतंकवादी हमले में एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सैन्य प्रवक्ता तमर अल राफे के हवाले से बताया कि अरीश हवाईअड्डे को निशाना बनाकर हमला किया गया, जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। इससे एक हेलीकॉप्टर को आंशिक क्षति पहुंची है।

बयान के मुताबिक यह हमला अरीश शहर में सुरक्षा स्थितियों की जांच करने पहुंचे रक्षा मंत्री के दौरे के दौरान हुआ। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।