काहिरा। इजिप्ट एयर के भूमध्यसागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की खोज में लगी मिस्त्र की सेना ने विमान के मलबे और यात्रियों के निजी सामान की तस्वीरें शनिवार को जारी की हैं।
विमान के फ्लाइट डेटा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) की तलाश अब भी जारी है। विमान के मलबे में एक जीवनरक्षक वेस्ट, एक सीट, पर्स, जूते, कालीन, स्कार्फ, कुर्सियों के हिस्से, तकिये और बैग शामिल हैं। विमान के एक टुकड़े पर इजिप्ट एयर का लेबल दिखाई दे रहा है।
दुर्घटनाग्रस्त हुआ इजिप्ट एयर का यह विमान बुधवार रात को 11.09 बजे पेरिस से काहिरा के लिए रवाना हुआ था। इसे गुरुवार तडक़े 3.15 बजे काहिरा पहुंचना था, लेकिन इसका तडक़े 2.30 बजे ही रडार से संपर्क टूट गया।
इस विमान में 56 यात्री, चालक दल के सात सदस्य और तीन सुरक्षाकर्मी सवार थे। मिस्र के विदेश मंत्री सेमेह शौकरी ने बताया कि खोज जारी है।
विमान के कुछ टुकड़े और मृत यात्रियों के सामान मिले हैं। शौकरी ने बताया कि अमरीका, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और अन्य देशों ने भी खोज अभियान में सहयोग की इच्छा जताई है।