काहिरा। मिस्र के कृषि मंत्री को भ्रष्टाचार के एक मामले में कथित संलिप्तता को लेकर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले ही उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
सलाह हिलाल 59 को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी के आग्रह पर उनका हिलाल इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बारे में सूचना देने के लिए कैबिनेट की ओर से बयान जारी किया गया।
सरकारी अखबार ‘अल अहराम’ ने खबर दी है कि भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कृषि मंत्रालय के कई अधिकारियों की भी जांच की जा रही है।
अखबार की रिपोर्ट में हिलाल के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप का उल्लेख है लेकिन कोई विवरण नहीं दिया गया है। पिछले महीने कृषि मंत्रालय के कार्यालय में सहायक और निदेशक को गिरफ्तार किया गया था।