अजमेर। ईदुल फितर पर्व शनिवार को पूरे जिले में शांति और सौहार्द के साथ मनाया किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में जाकर सामूहिक नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी।
घरों में खीर-सिवइयां पकाई गई और दावतें हुई। अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह और उससे जुड़े आस पास के क्षेत्रों में शनिवार को ईद के अवसर पर खासी रौनक रही।
मुस्लिम समुदाय के पुरुष, महिलाएं, बच्चे, बुर्जुग सभी नई पौशाकों में इत्र-परफ्यूम आदि से फिजा में खुशबू बिखरते हुए नजर आए। सभी के चेहरे पर हर्ष और उल्लास का भाव था। लोग एक दूसरे को गले-मिल रहे थे और खैर-खबर ले-दे रहे थे।
चहुंओर अमन और खुशहाली व भाईचारे का संदेश दिया जा रहा था। लोगों ने घरों पर दावतें भी आयोजित की जिसमें हिन्दू मित्रों और परिवारजनों को बुलाया गया।
अजमेर में मुख्य नमाज सुबह 9 बजे जामा मस्जिद से शुरू हुई। इस दौरान दरगाह और आसपास के क्षेत्रों में हजारों अकीदतमंदों ने सामूहिक नमाज अदा की। ईदगाह सब्जी मंडी पर सुबह 10 बजे बड़ी नमाज अदा की गई।
इस दौरान ईदगाह के बाहर अनेक जनप्रतिनिधि, कांग्रेस और भाजपा से जुड़े सियासी लोग उपस्थित थे। सभी ने मुस्लिम बंधुओं को नमाज अदा कर लौटने पर उनका स्वागत किया और ईद की शुभकामनाएं दीं।
अजमेर के मस्जिद संदल खाना में सुबह 9.30 बजे, मस्जिद कलक्ट्रेट पर 9.45 बजे, मस्जिद क्लॉक टावर पर 10.30 बजे नमाज अदा की गई।
ईगदाह पर नमाज के लिए किए विशेष प्रबंध- केसरगंज स्थित ईदगाह में बड़ी नमाज होने के दृष्टिगत जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने भी विशेष इंतजामात किए थे। नमाज के दौरान केसरगंज की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहनों को केसरगंज चक्कर तक आवागमन निषेध रखा गया था।
दरगाह नाजिम जुलूस के दौरान गांधीभवन चौराहा से मदार गेट की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया गया। मस्जिद क्लॉक टावर में नमाज के दौरान जीसीए, मार्टिंडलब्रिज से रेलवे स्टेशन की आेर आने वाले समस्त वाहनों को वकील कम्पनी से आगे नहीं आने दिया गया।
ये वाहन वकील कम्पनी से डाईवर्जित होकर मार्टिंडल ब्रिज, पालबीचला अथवा राजा साईकिल चौराहा होकर कलक्टे्रट चौराहा व जयपुर रोड की ओर से गंतव्य के लिए निकले।
गांधीभवन से जीसीए, मार्टिंडलब्रिज की तरफ से जाने वाले वाहन सडक़ पर अपनी लाइन में जा सके। केसरगंज स्थित इ्र्रद्गाह में जाने वाले नमाजियों के वाहनों की पार्किंग जीसीए चौराहा से केसरगंज चक्कर जाने वाली सडक़ के दोनों ओर कराई गई।
बजरंगी भाईजान का रहा क्रेज
ईद के अवसर पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का बड़ा क्रेज रहा। फिल्म के सभी शो के सभी टिकट पहले ही ऑन लाइन बुक हो गए।