Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर में बकरीद की धूम, नमाज अदा, मुबारकबाद का सिलसिला शुरू - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अजमेर में बकरीद की धूम, नमाज अदा, मुबारकबाद का सिलसिला शुरू

अजमेर में बकरीद की धूम, नमाज अदा, मुबारकबाद का सिलसिला शुरू

0
अजमेर में बकरीद की धूम, नमाज अदा, मुबारकबाद का सिलसिला शुरू
मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद देने ईदगाह पहुंचे कांग्रेस और सेवादल के पदाधिकारी।
मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद देने ईदगाह पहुंचे कांग्रेस और सेवादल के पदाधिकारी।
मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद देने ईदगाह पहुंचे कांग्रेस और सेवादल के पदाधिकारी।

अजमेर। अजमेर में ईद-उल-अजहा ‘बकरीद’ शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर में ईद उल अजहा के मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईयों ने सामूहिक रुप से नमाज अता की और इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।

ईदगाह, दरगाह, तथा स्टेशन रोड स्थित मस्जिद के पास सुबह से ही अकीदतमंदों का आना प्रारंभ हो गया था। शहर के समीप कस्बों में भी विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में भी ईद की नमाज अदा की गई।

अजमेर में ईद मुबारक करते आवास योग न्यूज़ पेपर के संपादक मासूम अली।
अजमेर में ईद मुबारक करते आवास योग न्यूज़ पेपर के संपादक मासूम अली।

अलग-अलग जगहों पर सुबह साढ़े सात बजे लेकर नौ बजे तक नमाज का समय निर्धारित किया गया था। बड़ी संख्या में मुसलमान भाईयों ने शरीक होकर अल्लाह के आगे सजदा किया।

इस मौके पर लोगों ने अपने और देश के साथ ही प्रदेश की खुशहाली की दुआएं मांगीं तथा अमन व सुकून के साथ कुर्बानी के इस त्योहार को मनाने की अपील की। बच्चों में बकरीद को लेकर खासा उत्साह देखा गया। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे बच्चों ने भी गले मिलकर बकरीद की बधाई दी।

अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी सेवादल द्वारा ईदगाह में ईद मुबारक कार्यक्रम के दौरान पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह रलावता एवं कांग्रेस जन पहुंचे तथा मुस्लिम भाइयों का ईद की मुबारकबाद दी।