अकापुल्को। दक्षिणी मैक्सिको के दक्षिणी राज्य गुरेरो के अधिकारियों को राजमार्ग के किनारे खड़े एक लावारिस वाहन में आठ शव बरामद हुए हैं।
उनका कहना है कि शवों को देखकर लगता है कि मारे गए लोगों को पहले प्रताडि़त किया गया और बाद में गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
गुरेरो राज्य सुरक्षा के प्रवक्ता रॉबर्टो अल्वरेज ने बताया कि ये शव राजधानी चिलपानसिंगो के करीब आधी रात को बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि इस राज्य में नशीले पदार्थों का काराबोर करने वाले गिरोहों के बीच लड़ाइयां, अपहरण और जबरन वसूली होती रहती है और उनके कई शव अक्सर सड़क किनारे पड़े हुए मिलते हैं।
प्रथम दृष्ट्या इन शवों को देखकर ऐसा ही लगता है कि इनका दम घोंटा गया है लेकिन अल्वारेज ने यह स्पष्ट तौर पर नहीं बताया कि इनका दम कैसे घोंटा गया।
मैक्सिको में नशे का कारोबार करने वाले गिरोह अक्सर अपने दुश्मनों को मारने के लिए उनके सिर और चेहरे पर ‘पैकिंग टेपÓ लपेट देते हैं, जिससे उनकी सांस रूक जाती है।
अल्वरेज ने कहा कि मारे गए लोगों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है। शवों को देखकर लगता है कि मारने से पहलेे उन्हें प्रताडि़त किया गया था।