गाजीपुर। गाजीपुर जनपद में मोहम्मदाबाद से करीमुद्दीनपुर जा रहा यात्रियों से भरी बोलेरो रविवार की रात्रि पहर मंगई नदी में गिर गई। नदी में डूबने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई।
मोहम्मदाबाद क्षेत्र के बढ़ईपुर गांव की निवासी मनसा देवी रविवार की रात को अचानक अचेत हो गई जिस पर उसके परिवार वाले उसे बोलेरो वाहन में लादकर करीमुद्दीनपुर के सती माता मंदिर ले जा रहे थे।
कंधवारा इलाके में मंगई नदी पर बनी पुलिया से गुजरते समय पुलिया टूट गयी और वाहन सीधे नदी में जा गिरा। रात करीब एक बजे पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को नदी से बाहर निकलवाया और साथ ही नदी से आठ लोगों के शव भी बरामद किए। इस हादसे में वाहन चालक महेन्द्र बच निकला है।
वहीं नदी में डूबने से मरने वालो में शारदा देवी (50), रामराजी देवी (55), मनसा देवी (30), पिंकी (14), जितेंद्र (10), टेटरी देवी (35), बैजनाथ (60), और सुपारी (17) शामिल है। सभी के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
सोमवार सुबह सात बजे घटना से आक्रोशित लोगों ने मोहम्मदाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गाजीपुर सहित क्षेत्राधिकारी व थाना पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए जाम समाप्त करा दिया है।
यह भी पढें
road accident संबंधी और न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें
https://www.sabguru.com/bhilwara-road-accident-funeral-of-11-dead-bodies-on-one-pyre/
https://www.sabguru.com/himachal-pradesh-thirteen-people-killed-road-accident-kinnaur-district/
https://www.sabguru.com/father-son-duo-among-5-dead-uri-road-accident/