टीवी इंडस्ट्री में हिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, के 1800 एपीसोड, तो वहीं ‘कहानी घर घर की’ के करीबन 1600 एपीसोड बनाने वाली टीवी ड्रामा क्वीन एकता कपूर का का कहना है कि वह किसी भी सीरियल के 100 एपीसोड के बाद बोर होने लगती है।
असल में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एकता ने माना कि अब एप के जामाने में वक्त बदल चुका है। पहले के वक्त में हजार एपीसोड बनाने का भी अपना मजा था, उस वक्त यही ट्रेंड लोकप्रिय था, लेकिन अब मुझे खुद को ही 100 एपीसोड बाद बोर लगने लगता है। असल में कुछ नया बनाने, दर्शकों तक पहुंचने, उन्हें नए आइडियाज से जोड़े रखने और कहानी कहने को तैयार करना एक चुनौती है, यह पहले बहुत मजेदार था।
मुझे लगता है कि शायद इस लॉन्ग एपीसोड वाले ट्रेंड को मैंने बहुत ज्यादा फॉलो किया है, इसलिए अब बोरियत होने लगी है। साथ ही अब दर्शेकों का इंटरेस्ट भी शिफ्ट होने के साथ ही ग्रो भी हुआ है, जिस वजह से इन दिनों शॉर्ट एपीसोड का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। गौरतालब है कि हाला ही में एकता ने आॅल्ट बालाजी नाम से एप भी लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें :-