सबगुरु न्यूज। अमुमन जन्मदिन के मौके पर सप्राइज गिफ्ट्स दिए जाते है। लेकिन टीवी एक्ट्रेस एकता तिवारी ने तो अपने ही बर्थ डे पर, बॉयफ्रेंड को शादी का सप्राइज दे दिया।
जी हां, एकता और उनके बॉयफ्रेंड सुशांत काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहें थे। लेकिन हाल ही में एकता ने अपने बर्थ पर सुशांत को शादी का सप्राइज देते हुए आर्य समाज में शादी रचाई।
इस बारे में एकता कहती है कि मैं और सुशांत काफी समय से साथ है। मैं अपनी चाहती थी कि शादी मेरे बर्थ डे से जुड़े इसलिए मैंने यह सप्राइज प्लान किया। यहां तक कि इसके बारें में रात 12 तक तो सुशांत तो भी नहीं पता था।
केक काटते हुए ही मैंने उससे यह बात शेयर की और वह भी राजी हो गया। इतना ही नहीं, एकता ने कुछ हटके हनीमून प्लान बनाएं है। असल में एकता ने दोनों परिवारों संग गोवा में वेकेंशन प्लान की है। जिसके बारें में अभी तक किसी को कोई भनक तक नहीं है।
गौरतालब है कि दोनों की मुलाकात ‘क्राइम पेट्रोल’ शो के दौरान हुई थी। इसके बाद से एकता को ‘दिया और बाती हम’ में भी देखा जा चुका है।