सैन सलवाडोर। अन्तरराष्ट्रीय मैचों में फिक्सिंग के आरोपों के साबित हो जाने के बाद से आजीवन प्रतिबंध झेल रहे अल सलवाडोर के पूर्व फुटबालर एनफ्रेडो पाचेको की रविवार को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब सैंटा अना के उत्तर पश्चिम प्रांत के एक सर्विस स्टेशन में पाचेको दो लोगों से बातचीत कर रहे थे। दो अज्ञात लोग वहां आए और उन्होंने पाचेको पर फायर कर दिए। गोली लगने से पाचेको की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पास खड़े अन्य लोग घायल हो गए।
33 वर्षीय पाचेको उन 15 लोगों में शामिल थे, जिन्हें 2013 में विदेशी सट्टेबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय टीम के चार मुकाबले फिक्स करने के कारण प्रतिबंधित किया गया था।
राष्ट्रीय टीम का 86 मैचों में प्रतिनिधित्व करने वाले डिफेंडर पाचेको ने अल सलवाडोर में कई क्लबों का भी प्रतिनिधित्व किया। पाचेको अमरीकी क्लब न्यूयॉर्क बुल्स की तरफ से भी खेले।