लंदन। जीवन भर साथ निभाने की कसमें तो बहुत लोग खाते हैं, लेकिन यहां के एक दंपती ने इस कसम को पूरी शिद्दत से निभाते हुए सिर्फ चार मिनट के अंतराल में दम तोड़ दिया। पति डिमेंशिया की बीमारी से चल बसे, जबकि पत्नी ने इस गम में दम तोड़ दिया कि पति उसे पहचान नहीं पाए।
‘वॉल्ट’ से गायब हुआ दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी गारिंचा का शव
डिमेंशिया की बीमारी से पीडि़त विल्फ रसेल 93 का एक केयर होम में निधन हो गया, जबकि उनकी 91 वर्षीय पत्नी वेरा की पास ही के एक अस्पताल में मौत हो गई। यह कुदरत का करिश्मा ही था कि 71 वर्ष के वैवाहिक जीवन के बाद दोनो ने लगभग एक ही साथ इस दुनिया को अलविदा कहा। यहां यह उल्लेखनीय है कि वेरा को उनके पति की मौत की सूचना भी नहीं दी गई थी।
ऐसा अनोखा मंदिर जहां मूर्तियों के बोलने की आती है आवाज
उनकी पोती स्टीफनी वेल्च ने बताया कि मेरे दादा को एक वर्ष पहले डिमेंशिया की बीमारी होने की बात पता चली। उन्हें दो महीने पहले एक केयर होम में भर्ती कराया गया। मेरी दादी हाल ही में उन्हें देखने वहां गईं तो बीमारी के कारण दादा उनको बिलकुल पहचान नहीं पाए। उसी दिन से दादी की तबीयत बिगडऩे लगी।
प्रेमी के लिए पति-बेटे को छोड़ महिला ने 50 रुपए के…
वेल्च के अनुसार उनके दादा ने गत बुधवार को सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर दम तोड़ा, जबकि दादी की मौत उनकी मौत के ठीक चार मिनट बाद हुई। हालांकि उन्हें पता भी नहीं था कि उनके पति इस दुनिया में नहीं रहे।
विल्फ उस वक्त 18 के थे और वेरा 16 की जब दोनों के बीच पहचान हुई। उसके बाद विल्फ दूसरे विश्व युद्ध के दौरान रॉयल एयर फोर्स के साथ उत्तरी अमरीका और इटली चले गए।
Video लड़कियों की कुछ ऐसी बाते जो शायद किसी को ना मालूम जाने इस वीडियो में..
वहां से लौटने के बाद विल्फ ने वेरा से विवाह कर लिया और दोनों जीवनभर हर तरह के दुखसुख में एक दूसरे का साथ निभाते रहे और अंतिम सफर में भी विल्फ वेरा का हाथ थामकर उसे अपने साथ ले गए।
VIDEO शूटिंग पर रेखा को किया जबरदस्ती किस
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर