Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कोटा के पॉश इलाके में लूट, महिला की हत्या - Sabguru News
Home Headlines कोटा के पॉश इलाके में लूट, महिला की हत्या

कोटा के पॉश इलाके में लूट, महिला की हत्या

0
कोटा के पॉश इलाके में लूट, महिला की हत्या
elderly woman robbed, murdered in kota
elderly woman robbed, murdered in kota
elderly woman robbed, murdered in kota

कोटा। महिला दिवस पर जवाहर नगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक बुजुर्ग महिला को उसके ही घर में घुस कर कुछ अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

हमलावरों ने धारदार हथियारों से उस पर हमला किया और गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में लुटेरे घर से जेवरात व कार चुराकर भाग गए।

जवाहर नगर के कॉमर्स चौराहे तलवण्डी बी 32 में रहने वाली प्रेमलता पत्नी डॉ. एमएस सिंघवी (69) की मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों ने घर में घुस कर बेल्ट का फंदा बना कर जान से मार दिया। हत्यारों को भागते हुए पड़ोसी ने देखा और पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना लगने के बाद पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ रहती थी, इनके एक लड़की है जो उदयपुर रहती है। लड़का दो दिन पूर्व ही अपनी बहन से मिलने गया था।

ऐसे में महिला को अकेली पाकर अज्ञात लोगों ने देर रात घर में घुसकर महिला के गले में बेल्ट का फंदा बनाकर मार दिया। मारने से पहले महिला ने बचाव के लिए हाथ पैर मारे जिसके निशान घर में मिले है। महिला की लाश जमीन पर पड़ी मिली। घर के सारा सामान अस्त व्यस्त था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तलवंडी निवासी नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर एमएस सिंघवी की पत्नी प्रेमलता घर पर अकेली थी। देर रात हमलावर लूट के इरादे से घर में घुसे थे। महिला की मौत के बाद हत्यारे घर में रखी कार को भी ले उड़े।

सुबह 9 बजे करीब ड्राइवर घर पहुंचा जिसने घटना की जानकारी थाने को दी। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि पड़ोस में लगे सीसीटीवी में दो संदिग्ध युवकों की तस्वीरे कैद हुई है। जिनकी जांच की जा रही है। इससे हमे कई अहम सुराग मिल सकते है।

बुजुर्ग महिला और उसके बेटे के अलावा किराए से कमरे में एक कोचिंग छात्र व दूसरे कमरे में एक फैमिली रहती है। जिनमें कोचिंग छात्र फरार चल रहा है, वहीं दूसरे किरायेदार से पूछताछ करने पर उनको इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं होना बताया जा रहा है।