Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Election code of conduct : Kanpur Police seizes Rs 10 crore in new currency notes
Home India City News चुनाव आचार संहिता : कानपुर पुलिस ने बरामद किए 10 करोड रुपए

चुनाव आचार संहिता : कानपुर पुलिस ने बरामद किए 10 करोड रुपए

0
चुनाव आचार संहिता : कानपुर पुलिस ने बरामद किए 10 करोड रुपए
Election code of conduct : Kanpur Police seizes Rs 10 crore in new currency notes
Election code of conduct : Kanpur Police seizes Rs 10 crore in new currency notes
Election code of conduct : Kanpur Police seizes Rs 10 crore in new currency notes

कानपुर। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस चेकिंग में लगातार पैसे पकड़े जा रहे हैं। इस क्रम में औद्योगिक नगरी कानपुर में भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान मंगलवार देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब 10 करोड़ से अधिक राशि के नोट पकड़े।

नोटबन्दी के दौरान भले ही कानपुर पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई हो पर अब आचार संहिता लगने के बाद से लगातार पैसों की खेप पकड़ी जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही थी कि उसी दौरान दो गाड़ियों को संदेह पर रोका गया और तलाशी लेने पर कई बैगों से नकदी मिली।

पुलिस ने फ्लाइंग स्कॉट टीम को मौके पर बुलाया और रुपयों की गिनती शुरू की। तब पता चला कि दोनों गाड़ियों से 10 करोड़ रुपया निकला। सीओ कोतवाली राजेन्द्र धर द्विवेदी ने बताया कि फीलखाना पुलिस रात में चेकिंग अभियान चला रही थी तभी प्रेस लिखी एक बोलेरो गाड़ी निकली, जिसे संदेह के आधार पर रोका गया।

जिसके पांच मिनट बाद एक जायलो गाड़ी को भी रोका गया। दोनों गाड़ियों से 10 करोड़ रुपया बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, बोलेरो गाड़ी के लोगों का कहना है कि यह जिला हमीरपुर ग्रामीण बैंक का रुपया है। जायलो गाड़ी के लोग इलाहाबाद बैंक हमीरपुर का रुपया बता रहें है। पर इनके पास न तो किसी प्रकार पहचान पत्र है और न ही रुपयों का कोई कागजात।

फ्लाइंग स्कॉट टीम रुपयों की गिनती कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि दोनों गाड़ियों से छह लोगों को हिरासत में लिया गया। जूही पुलिस ने पकड़ा 10 लाख दूसरी ओर, बारा देवी चौराहे के पास जूही पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी तभी एक कार को रोका और तलाशी के दौरान दो बैगों से 10 लाख रुपए बरामद किए।

सीओ बाबूपुरवा आर.सी. दुबे ने बताया कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए चौराहे पर चेकिंग चल रही थी, उसी दरमियान ये कैश पकड़ा गया। पूरा कैश शराब का कारोबार करने वाले मनीष जायसवाल का बताया जा रहा है।

आलाधिकारियों को बताकर पैसों की जांच शुरू कर दी गयी है और पकड़ा गया पैसा जब्त कर लिया गया।