Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
election commission censures arvind kejriwal for bribe remarks at goa poll rally
Home Delhi चुनाव आयोग ने लगाई अरविंद केजरीवाल को फटकार

चुनाव आयोग ने लगाई अरविंद केजरीवाल को फटकार

0
चुनाव आयोग ने लगाई अरविंद केजरीवाल को फटकार
election commission censures arvind kejriwal for bribe remarks at goa poll rally
election commission censures arvind kejriwal for bribe remarks at goa poll rally
election commission censures arvind kejriwal for bribe remarks at goa poll rally

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनकी ‘रिश्वत’ संबंधी टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगाई है।

आयोग ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन जारी रखते हैं तो उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आम आदमी पार्टी की मान्यता को निलंबित या खत्म करने की कार्रवाई भी शामिल है।

चुनाव आयोग ने केजरीवाल को फटकार लगाते हुए कहा है कि आगे से वह चुनाव के दौरान अपने भाषणों में संयम बरतेंगे। आयोग ने कहा कि आप यह भी ध्यान रखें कि अगर भविष्य में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो आयोग नियमों के तहत आपके और आपकी पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

पैरा-16 के तहत चुनाव आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन की दशा में किसी पार्टी की मान्यता को खत्म या निलंबित करने का अधिकार है। इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 जनवरी को अरविंद केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

इसी महीने अरविंद केजरीवाल ने गोवा में एक चुनावी रैली के दौरान लोगों से अपील की थी कि वे कांग्रेस और भाजपा से पैसे लें मगर वोट आम आदमी पार्टी को दे।

उन्होंने लोगों से कहा था कि कांग्रेस और भाजपा के लोग उन्हें पैसे देने आएंगे। महंगाई को ध्यान में रखते हुए लोगों को उनसे 5000 की जगह 10000 रुपए मांगने चाहिए, वह भी नए नोटों में।