नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उसका ब्रांड एंबेसडर बनाने की मांग की है।
केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को लिखे पत्र में कहा कि मुझे आपका नोटिस मिला जिसमें मेरे ऊपर आरोप लगाया गया है कि मैंने लोगों को वोट के बदले नोट लेने के लिए प्रोत्साहित किया लेकिन मैं तो भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिश कर रहा हूं।
केजरीवाल ने कहा कि मैं क्या गलत बोल रहा हूं। अगर में कहता कि जो पैसे दे उसी को वोट देना, तब गलत होता, तब यह रिश्वतखोरी होती लेकिन मैं तो बिल्कुल उलटा बोल रहा हूं कि जो पैसे दे उसे वोट मत दो, इससे रिश्वतखोरी समाप्त हो जाएगी।
मैं अपने इस बयान से रिश्वतखोरी को बंद करने की कोशिश कर रहा हूं। इसीलिए चुनाव आयोग को मुझे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए। फिर देखिए दो सालों में पार्टियां पैसा ही बांटना बंद कर देंगी।
हमने यह दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान भी आजमाया। लोगों ने पैसा कांग्रेस और भाजपा से लिया और वोट आप को दिया।
केजरीवाल ने कहा कि मुझे मेरी बात कहने से रोकने वाला चुनाव आयोग रिश्वतखोरी को बंद करने की बजाय उसे बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।