कोलकाता। निर्वाचन आयोग ने विपक्षी दलों की ओर से मिली शिकायतों के बाद चुनाव मैदान में उतरने जा रहे पश्चिम बंगाल राज्य में एक जिला मजिस्ट्रेट और चार पुलिस अधीक्षकों समेत 34 अधिकारियों को हटा दिया।
मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी ने बताया कि मुझे निर्वाचन आयोग की ओर से एक संदेश मिला है जिसमें 34 अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से हटाने को कहा गया है।
बनर्जी ने बताया कि इन 34 अधिकारियों में दक्षिण तथा उत्तरी कोलकाता के एक डीएम, चार एसपी, एक एसडीओ, दो एसडीपीओ, दो डीईओ तथा 24 आईसी शामिल हैं।
हुगली के जिला मजिस्ट्रेट संजय बंसल, बर्दवान के एसपी कुणाल अग्रवाल, माल्दा के एसपी प्रसूम बंदोपाध्याय, नादिया के एसपी भास्कर मुखर्जी और दक्षिण दिनाजपुर के एसपी अर्णब घोष उन अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें ईसी ने हटाने को कहा है।
मुक्ता आर्य को हुगली जिले की नई डीएम के रूप में पदभार ग्रहण करने को कहा गया है। हटाए गए एसपी की जगह पर बर्दवान में गौरव शर्मा, माल्दा में वकार रजा, नादिया में सीसराम झाझोरिया और दक्षिण दिनाजपुर में राशिद मुनीर खान को जिमेदारी सौंपी गई है।
बाकी अन्य अधिकारियों के संबंध में मुख्य सचिव ने बताया कि चयन के लिए निर्वाचन आयोग को एक पैनल भेजा जाएगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी की अगुवाई में निर्वाचन आयोग द्वारा शहर का दौरा करने तथा राजनीतिक दलों से विचार विमर्श किए जाने के बाद अधिकारियों के यह तबादला आदेश आए हैं। विपक्षी दलों के नेताओं ने आयोग से इन अधिकारियों के बारे में शिकायत की थी।