Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
by election results 2016
Home Breaking नोटबंदी की नाराजगी दरकिनार : उपचुनावों में बीजेपी को शानदार सफलता

नोटबंदी की नाराजगी दरकिनार : उपचुनावों में बीजेपी को शानदार सफलता

0
नोटबंदी की नाराजगी दरकिनार : उपचुनावों में बीजेपी को शानदार सफलता

by election results 2016

नई दिल्ली। देश के सात राज्यों में चार लोकसभा और दस विधानसभा सीटों लिए शनिवार को हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को आ गए हैं।

बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का कहना है कि असम तथा मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन से साफ पता चलता है कि जनता काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर लगाई गई पाबंदी का समर्थन कर रहे हैं।

त्रिपुराः बरजाला और खोवाई सीट पर सीपीआईएम की जीत।

पुडुचेरी: कांग्रेस ने जीती नेल्लीथोपु विधानसभा सीट। यहां सीएम वी. नारायणसामी ने AIADMK के उम्मीदवार को 11,144 वोटों से हराया।

मध्य प्रदेश: नेपानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी उम्मीदवार मंजू दादू ने 43000 वोटों से जीत हासिल कर ली है।

मध्य प्रदेश: शहडोल विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान सिंह ने जीत हासिल की है।

पश्चिम बंगालः तमलुक विधानसभा सीट से टीएमसी के दिब्येंदू अधिकारी की जीत हुई हैं। उन्होंने सीपीआई(एम) के मंदिरा पांडा को 4.97 लाख वोटों से हराया है।

तमिलनाडु: तंजावुर सीट से AIADMK के रंगासामी ने जीत दर्ज कर ली है।

अरुणाचल प्रदेशः हयुलिंग सीट से बीजेपी की उम्मीदवार दसांगलू पुल ने 1004 वोटों से जीत हासिल की है। दसांगलू पुल अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम कलिखो पुल की पत्नी हैं, जिन्होंने इस साल खुदकुशी कर ली थी।

https://www.sabguru.com/madhya-pradesh-election-results-2016/

 

https://www.sabguru.com/assam-election-result-2016-bjp-wins-lakhimpur-ls-seat-baithalangso-assembly-seat/

https://www.sabguru.com/west-bengal-election-result-2016-tmc-wins-tamluk-ls-monteswar-assembly-seat/