Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यूपी चुनाव : चौथे चरण के 12 जिलों में 60.37 प्रतिशत मतदान - Sabguru News
Home Breaking यूपी चुनाव : चौथे चरण के 12 जिलों में 60.37 प्रतिशत मतदान

यूपी चुनाव : चौथे चरण के 12 जिलों में 60.37 प्रतिशत मतदान

0
यूपी चुनाव : चौथे चरण के 12 जिलों में 60.37 प्रतिशत मतदान
UP elections : 60.37 percent turnout in fourth phase amid stray incidents of violence
UP elections : 60.37 percent turnout in fourth phase amid stray incidents of violence
UP elections : 60.37 percent turnout in fourth phase amid stray incidents of violence

लखनऊ। सूबे में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 12 जनपदों की 53 सीटों के लिये हुए चुनाव में कुल 60.37 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। इनमें सबसे ज्यादा ललितपुर में 71.44 प्रतिशत और सबसे कम इलाहाबाद में 54.48 फीसदी मतदान सम्पन्न हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि प्रतापगढ़ जनपद की रामपुर खास में 54 प्रतिशत, बाबागंज में 54 प्रतिशत, कुण्डा में 54 प्रतिशत, विश्वनाथगंज में 54 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 53.59 प्रतिशत, पट्टी में 57.34 प्रतिशत और रानीगंज में 56.10 प्रतिशत मिलाकर कुल औसत मतदान 54.73 प्रतिशत रहा।

कौशाम्बी जनपद की सिराथू में 54.23 प्रतिशत, मंझनपुर में 53.60 प्रतिशत और चायल में 56.46 प्रतिशत को मिलाकर कुल औसत मतदान 54.83 फीसदी रहा। इलाहाबाद जनपद की फाफामऊ में 57 प्रतिशत, सोरांव में 61.60 प्रतिशत, फूलपुर में 58.10 प्रतिशत, प्रतापपुर में 55 प्रतिशत, हंडिया में 54.10 प्रतिशत, मेजा में 55.20 प्रतिशत, करछना में 62.10 प्रतिशत, इलाहाबाद वेस्ट में 50.30 प्रतिशत, इलाहाबाद नॉर्थ में 42.10 प्रतिशत, इलाहाबाद साउथ में 50 प्रतिशत, बारा में 49.10 प्रतिशत और कोरांव में 59.10 प्रतिशत को मिलाकर कुल औसत मतदान 54.48 प्रतिशत सम्पन्न हुआ।

जालौन जनपद की माधवगढ में 56.03 प्रतिशत, कालपी में 58.98 प्रतिशत और उरई में 58 प्रतिशत को मिलाकर जिले में कुल औसत मतदान 57.67 प्रतिशत रहा। झांसी-जनपद की बबीना में 68.30 प्रतिशत, झांसी नगर में 62.10 प्रतिशत, मऊरानीपुर में 65 प्रतिशत और गरौठा में 67 प्रतिशत को मिलाकर कुल औसत मतदान में 65.60 प्रतिशत सम्पन्न हुआ।

ललितपुर जनपद की ललितपुर में 71.54 प्रतिशत और महरोनी में 71.33 प्रतिशत को मिलाकर जनपद का कुल औसत मतदान 71.44 प्रतिशत रहा। महोबा जनपद की महोबा में 65.30 प्रतिशत और चरखारी में 64.60 प्रतिशत को मिलाकर कुल औसत मतदान 64.95 प्रतिशत रहा। हमीरपुर जनपद में हमीरपुर में 61 प्रतिशत और राठ में 62 प्रतिशत को मिलाकर कुल औसत मतदान में 61.50 प्रतिशत रहा।

बांदा जिले की तिंदवारी में 59.80 प्रतिशत, बबेरू में 59.08 प्रतिशत, नरैनी में 57 प्रतिशत और बांदा में 61 प्रतिशत को मिलाकर कुल 59.22 फीसदी औसत मतदान सम्पन्न हुआ चित्रकूट जिले की चित्रकूट में 60.30 प्रतिशत और मानिकपुर में 60.48 प्रतिशत को मिलाकर कुल औसत मतदान 60.39 प्रतिशत रहा।

फतेहपुर जनपद की जहानाबाद में 62 प्रतिशत, बिन्दकी में 60 प्रतिशत, खागा में 56 प्रतिशत, फतेहपुर में 59 प्रतिशत, अयाशाह में 59.10 प्रतिशत और हसनगंज में 59.35 प्रतिशत को मिलाकर कुल 59.24 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ।

रायबरेली जिले की बछरांवा में 60.05 प्रतिशत, हरचंदपुर में 60.40 प्रतिशत, रायबरेली में 60.10 प्रतिशत, सलोन में 59.15 प्रतिशत, सरेनी में 61 प्रतिशत और ऊंचाहार में 61.28 प्रतिशत को मिलाकर कुल 60.33 फीसदी औसत मतदान हुआ।

संबंधित आलेख : उत्तरप्रदेश चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

न्यूज डिटेल के लिए यहां क्लीक करें