Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Elections can't be won only on name of development : Swamy
Home UP Allahabad केवल विकास के नाम पर नहीं जीता जा सकता चुनाव: सुब्रमण्यम स्वामी

केवल विकास के नाम पर नहीं जीता जा सकता चुनाव: सुब्रमण्यम स्वामी

0
केवल विकास के नाम पर नहीं जीता जा सकता चुनाव: सुब्रमण्यम स्वामी
Elections can't be won only on name of development : Subramanian Swamy
Elections can't be won only on name of development : Subramanian Swamy
Elections can’t be won only on name of development : Subramanian Swamy

इलाहाबाद। राम मंदिर ने भाजपा को 2 से 3 बार फायदा पहुंचाया। अटलजी ने राम मंदिर मुद्दे को छोड़ दिया, इंडिया शाइनिंग बनाकर चुनाव लड़ा और हार गए। केवल विकास के आधार पर चुनाव कभी नहीं जीता जा सकता।

उक्त बातें भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को इण्डिया पॉलिटिकल सेंटर वेबसाइट के उद्घाटन करते हुए कही।

उन्होंने आगे कहा कि 1952 से आज तक चुनाव का जो विश्लेषण किया है, उस पर यही कह सकता हूं कि केवल विकास के आधार पर चुनाव नहीं जीता जा सकता, कौन सी पार्टी जीती है कोई नहीं बता सकता है।

स्वामी ने कहा कि विकास, कानून व्यवस्था, सामाजिक और धार्मिक विषय के मुद्दे पर लड़े जाते हैं चुनाव। यही फैक्टर चुनाव को प्रभावित करते हैं। यूपी में होने वाले चुनाव में हमें तय करना है कि सबसे ज्यादा प्राथमिकता किसे देनी है।

स्वामी ने कहा कि राम मंदिर का काम विधि और कोर्ट से पूरा होगा। इस देश में राष्ट्रवाद एक विषय बन रहा है। यूथ की संख्या सबसे ज्यादा है। हमारे देश में युवाओं का वोट जाति में नहीं बंटता है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो.दिनेश सिंह, जस्टिस एस.के अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल तथा प्रमुख चिकित्सक, अधिवक्ता, प्रोफेसर और बिजनेसमैन शामिल रहे।