सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर में हुए तीन काॅपरेटिव बैंकों के चुनाव में परिणाम पूर्व अपेक्षित ही प्राप्त हुए।
महिला समृद्धि अरबन काॅपरेटिव बैंक जिसमें भाजपा के कद्दावर नेता और राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के अपनी ही पार्टी के विरोधी गुट शेखावत मंच को जरा भी जगह नहीं मिल पाई।
भैरोसिंह शेखावत मंच के समर्थित सभी प्रत्याशी हार गए। यहां विद्याकिरण अग्रवाल को अध्यक्ष तथा पिंकी माण्डावत को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसी तरह, दी उदयपुर अरबन काॅपरेटिव बैंक मधुवन में सभी बोहरा समुदाय के ही प्रत्याशी जीते। वहां भाजपा ने चार प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन चारों ही चित हो गए। भाजपा वहां सेंधमारी नहीं कर पाई। उदयपुर के हिरण मगरी स्थित महिला अरबन काॅपरेटिव बैंक में भी भाजपा कुछ नहीं कर पाई। यहां कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ही जीते।
ये भी पढें
उदयपुर : महिला समृद्धि बैंक चुनावों में भाजपा के ही गुटों में सामना
गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण पर निकले भगवान महाकाल
आखिर गधों को साथ लेकर महिलाएं क्यूं पहुंची कलक्ट्रेट
बेबसी ने बेकसूर को बनाया दिया ‘‘फंदी’’
ट्रक में आलू की 150 बोरियों के नीचे मिली अवैध शराब