रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में खंभेे में चढ़े बिजली मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मौत के 14 घंटे बाद शव को नीचे उतारा गया।
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेवरा एस गांव में बिजली खंभे में चढ़े मजदूर रामप्रसाद रात्रे (27) की करंट लगने से मौत हो गई थी।
नवागढ़ पुलिस थाना के थानेदार सीएल उइके ने बताया कि जेवरा गांव में बिजली में खराबी आने के बाद सोमवार शाम लगभग सात बजे बिजली विभाग के लाईनमैन का सहयोगी रात्रे खंभे में चढ़कर सुधार कार्य कर रहा था। इस दौरान वह बिजली प्रवाहित हो रहे तार के संपर्क में आ गया। इसमें रात्रे की मौत हो गई।
उइके ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ लेकिन शव को खंभे के नीचे नहीं उतरा जा सका। मंगलवार सुबह जब पुलिस दल ने शव को खंभे से नीचे उतारने की कोशिश शुरू की तब ग्रामीणों ने मुआवजे के रूप में ढाई लाख रुपए की मांग शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में बिजली विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच समझौता होने के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे शव को खंभे से नीचे उतारा गया। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।