Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आईफोन 8 आने से दक्षिण कोरियाई कंपनियों को होगा लाभ - Sabguru News
Home Business आईफोन 8 आने से दक्षिण कोरियाई कंपनियों को होगा लाभ

आईफोन 8 आने से दक्षिण कोरियाई कंपनियों को होगा लाभ

0
आईफोन 8 आने से दक्षिण कोरियाई कंपनियों को होगा लाभ
Electronic companies in South Korea to benefit from the launch of Apple iPhone 8: Report
Electronic companies in South Korea to benefit from the launch of Apple iPhone 8: Report
Electronic companies in South Korea to benefit from the launch of Apple iPhone 8: Report

सियोल। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक दिग्गज वैश्विक स्मार्टफोन निर्माता एप्पल अगले महीने आईफोन 8 लांच कर सकती है और दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को आईफोन 8 के लांच होने से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है।

समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार इसकी मुख्य वजह यह है कि एप्पल को अधिकतर दक्षिण कोरियाई कंपनियां ही उपकरणों की आपूर्ति करती हैं, जिसमें डिस्प्ले स्क्रीन से लेकर मेमोरी चिप शामिल है।

एप्पल के आगामी आईफोन 8 में ओएलईडी पैनल, ऑग्मेंटेड रियलिटी (एआर) और बेहतरीन डिजाइन के साथ अत्याधुनिक संबद्ध उपकरणों से लैस होने की भविष्यवाणी की जा रही है।

फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट के किम डांग वॉन का कहना है कि आईफोन 8 के आने के साथ सैमसंग, एप्पल और अन्य वैश्विक दिग्गज स्मार्टफोन निर्माताओं के बीच हार्डवेयर में सुधार को लेकर जमकर प्रतिस्पर्धा होने की उम्मीद है।

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन पार्ट्स आपूर्तिकर्ता कंपनियों में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, एलजी इनोटेक, सैमसंग इलेक्ट्रो-मेकैनिक्स और सैमसंग एसडीआई शामिल हैं।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप निर्माता है, जो एप्पल को डायनेमिक रैंडम एक्सेस मेमोरी (डीआरएएम) चीप और एनएएनडी फ्लैश मेमोरी चिप की आपूर्ति करती है।

वहीं सैमसंग डिस्प्ले दुनियाभर में छोटे से मध्यम आकार के 95 फीसदी ओलईडी की आपूर्ति करती है और इसके ग्राहकों में एप्पल भी शामिल है।

वहीं एलजी इनोटेक, एप्पल को डुअल कैमरा और सर्किट बोर्ड की आपूर्ति करती है। संभावना है कि एलजी इनोटेक आईफोन 8 में एआर फंक्शन के लिए एप्पल को 3-डी सेंसिंग माड्यूल्स की भी आपूर्ति करे।