बेरूत। सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी हिस्से डूमा में हुए रॉकेट हमले में 36 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
एक्टिविस्ट्स के मुताबिक सीरियाई सेना द्वारा ये हमला कथित एलिफेंट रॉकेटों से किया गया है। मरने वालों में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं।
एक्टिविस्ट्स का आरोप है कि विद्रोहियों के साथ संघर्ष बढ़ने के चलते सेना द्वारा मिसाइलों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस हमले का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें स्थानीय लोगों में भगदड़ मची दिख रही है। कुछ लोग हमले से ध्वस्त मकान से एक भाई और उसकी बहन को बचाने के लिए दौड़े।
वीडियो में मलबे से लड़की को जिंदा निकाल लिए जाने के बाद लोग खुशी से झूमते दिखे।
गौरतलब है कि डूमा विद्रोहियों के नियंत्रण वाला इलाका है जहां पिछले तीन साल से असद सरकार समर्थिक सेना हमले कर रही है।
सीरियाई सेना को एलिफेंट रॉकेट से पहले नागरिकों पर बैरल बम और केमिकल हथियार से हमले के लिए भी निंदा का सामना करना पड़ चुका है।