Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शाहरुख खान-रितिक रौशन के बीच इमोशनल मैसेज – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood शाहरुख खान-रितिक रौशन के बीच इमोशनल मैसेज

शाहरुख खान-रितिक रौशन के बीच इमोशनल मैसेज

0
शाहरुख खान-रितिक रौशन के बीच इमोशनल मैसेज

skha

मुंबई। बुधवार की सुबह काबिल और रईस के शोज शुरू होने से पहले रितिक रोशन और शाहरुख खान के बीच सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज का आदान प्रदान हुआ।

VIDEO बस में लड़की के साथ कि गंदी हरकत तो ये हुआ

पहल रितिक रोशन की तरफ से हुई। ट्विटर पर शाहरुख को संबोधित एक मैसेज में उनको अपना मेंटोर बताते हुए रितिक ने लिखा कि रईस मेरे लिए गौरव की बात है और उम्मीद करता हूं कि काबिल आपके लिए गर्व का विषय होगी।

VIDEO भारत की सबसे सस्ती कार मात्र 70000 Rs देखें इस वीडियो मै

कुछ देर बाद रितिक के इस मैसेज के जवाब में शाहरुख ने दोनों फिल्मों के टकराव का जिक्र करते हुए एक बार फिर इसे दुर्भाग्य कहा और रितिक, यामी गौतम, निर्देशक संजय गुप्ता और राकेश रोशन की टीम को फिल्म की कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दीं।

VIDEO गुन्हा करने पर काट दिया जाता है लिंग जानते है ऐसे देश के बारे मै …

रितिक और शाहरुख दोनों पहले ही एक दूसरे को उनकी फिल्मों के लिए गुडलक कह चुके हैं।

HOT NEWS UPDATE VIDEO पतंजलि रामदेव बाबा को जान से मारने की धमकी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर