Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रोजगार कार्यालय में काउंसलरों एवं विशेषज्ञों हेतु आवेदन पत्र 28 तक आमंत्रित – Sabguru News
Home India City News रोजगार कार्यालय में काउंसलरों एवं विशेषज्ञों हेतु आवेदन पत्र 28 तक आमंत्रित

रोजगार कार्यालय में काउंसलरों एवं विशेषज्ञों हेतु आवेदन पत्र 28 तक आमंत्रित

0
रोजगार कार्यालय में काउंसलरों एवं विशेषज्ञों हेतु आवेदन पत्र 28 तक आमंत्रित

Employment department invites counselors and experts applications for april 28

रतलाम। जिला रोजगार कार्यालय रतलाम में केरियर काउंसलिग योजनान्तर्गत मार्गदर्शन देने हेतु अनुभवी काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल के गठन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

जिला रोजगार अधिकारी आर.एस.जयन्त ने बताया कि नामांकित काउंसलरों को निर्धारित दिवसों में काउंसलिग हेतु कार्यालय में आमंत्रित किया जाएगा एवं निर्धारित मानदेय दिया जाएगा।

इच्छुक आवेदक 28 अप्रैल शाम 4 बजे तक अपने आवेदन पत्र जिला रोजगार कार्यालय रतलाम में जमा कर सकते है।

मनौवैज्ञानिक काउंसलर हेतु अनिवार्य योग्यता साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।

इन्फार्मेशन काउंसलर हेतु योग्यता मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री, डिप्लोमा, पीजी डिग्री होना चाहिए।