![इमरान हाशमी ने बिग बी को ‘असली सुपरहीरो’ बताया इमरान हाशमी ने बिग बी को ‘असली सुपरहीरो’ बताया](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/04/original.jpg)
![Emraan Hashmi calls Big B the original superhero](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/04/original.jpg)
मुंबई। अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने बेटे अयान के लिए प्रेरणादायी एक नोट लिखने पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया है और उन्हें ‘असली सुपरहीरो’ करार दिया है।
हाशमी ने हाल ही में अपने बेटे के कैंसर से जूझने पर ‘किस ऑफ लाइफ’ नामक एक किताब लिखी हैै। पुस्तक में 2014 में चार साल के उम्र में अपने बेटे के कैंसर के इलाज के दौरान उनके और उनकी पत्नी के सामने आई कठिनाईयों के बारे में बताया है। बच्चन ने 37 वर्षीय अभिनेता के बेटे के लिए एक विशेष पत्र लिखा है जिसे हाशमी ने ट्विटर पर साझा किया है।
हाशमी ने लिखा है, ‘नोट के लिए बच्चन को धन्यवाद। अयान बैटमैन बनना चाहता है। और बैटमैन आप से प्रभावित है। आप असली सुपरहीरो हैं।’ जवाब देते हुए बच्चन ने लिखा है, ‘वास्तव में क्या विलक्षण बेटा है… ईश्वर उस पर कृपा करें और वह हमेशा स्वस्थ रहे।’