Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिना ऑपरेशन इंडोस्कोपिक स्लीव गैस्ट्रोप्लास्टी के जरिए घटाएं वजन – Sabguru News
Home Breaking बिना ऑपरेशन इंडोस्कोपिक स्लीव गैस्ट्रोप्लास्टी के जरिए घटाएं वजन

बिना ऑपरेशन इंडोस्कोपिक स्लीव गैस्ट्रोप्लास्टी के जरिए घटाएं वजन

0
बिना ऑपरेशन इंडोस्कोपिक स्लीव गैस्ट्रोप्लास्टी के जरिए घटाएं वजन
endoscopic sleeve gastroplasty as a non surgical Weight loss alternative
endoscopic sleeve gastroplasty as a non surgical Weight loss alternative
endoscopic sleeve gastroplasty as a non surgical Weight loss alternative

न्यूयॉर्क। जो लोग वजन घटाने के लिए ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते, वे इंडोस्कोपिक स्लीव गैस्ट्रोप्लास्टी (ईएसजी) के जरिए बिना ऑपरेशन के सफलतापूर्वक अपना वजन कम कर सकते हैं। ईएसजी तोंद को कम कर देती है। इसमें बिना शल्य चिकित्सा के इंडोस्कोपिक सूचरिंग उपकरण से पेट का आकार कम किया जाता है।

ये कोशिकाएं खुद करेंगी अंडकोषों की मरम्मत, बढ़ाएंगी प्रजनन क्षमता
इस समय पानी पीकर घटाए अपना वजन

न्यूयॉर्क के वेइल कार्नेल मेडिसिन में सहायक प्रोफेसर रीम जेड शरीहा ने कहा कि वर्षो से वजन घटाने की मांग करने वाले रोगियों के पास सीमित विकल्प थे, क्योंकि वे शल्य चिकित्सा नहीं कराना चाहते थे या इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते थे।”

शरीहा ने कहा कि हमारे शोध से पता चला है कि ईएसजी वह उपचार हो सकता है जिसकी वह तलाश में थे। इसमें शल्य चिकित्सा से कम चीर-फाड़ होती है और उनके स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्यों को पाने में मदद करता है।

शोध में बताया गया है कि ईएसजी मोटे लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मददगार व सुरक्षित और प्रभावी है। इसे मोटापे के खिलाफ रोगियों व चिकित्सकों के लिए एकदूसरे औजार को रूप में देखा जाना चाहिए।