Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रवर्तन निदेशालय ने 20 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की - Sabguru News
Home Delhi प्रवर्तन निदेशालय ने 20 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय ने 20 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की

0
प्रवर्तन निदेशालय ने 20 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की
Enforcement Directorate attaches Rs 20 crore assets in Chhagan Bhujbal PMLA case
Enforcement Directorate attaches Rs 20 crore assets in Chhagan Bhujbal PMLA case
Enforcement Directorate attaches Rs 20 crore assets in Chhagan Bhujbal PMLA case

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को कहा कि नई दिल्ली में महाराष्ट्र सदन से संबंधित धन शोधन मामले की चल रही जांच के बीच उसने 20 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता छगन भुजबल की संपत्ति भी शामिल है।

प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि धन शोधन निषेध अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 20.41 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त होने के बाद इस मामले में कुल जब्त राशि 178 करोड़ रुपए हो गई है।

प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार और धन शोधन में शामिल होने के आरोप में छगन भुजबल को 14 मार्च, 2016 को गिरफ्तार किया था।

प्रवर्तन निदेशालय राजनेताओं के परिवार के स्वामित्व वाली कंपनियों के माध्यम से सरकारी निर्माण परियोजनाओं के ठेकेदारों को चुनने के बदले रिश्वत के रूप में धन लेने के मामले की जांच कर रहा है।

इस मामले में भुजबल के बेटे पंकज और भतीजे समीर की कंपनिया भी शामिल हैं। दोनों पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। भुजबल महाराष्ट्र में पिछली सरकार में मंत्री थे।

धन शोधन निषेध अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एजेंसी ने इससे पहले भुजबल परिवार से संबंधित दो संपत्तियों को जब्त किया था।