Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंजीनियरिंग छात्रा का अपहरण, 6 घंटे तक चलती कार में रेप - Sabguru News
Home India City News इंजीनियरिंग छात्रा का अपहरण, 6 घंटे तक चलती कार में रेप

इंजीनियरिंग छात्रा का अपहरण, 6 घंटे तक चलती कार में रेप

0
इंजीनियरिंग छात्रा का अपहरण, 6 घंटे तक चलती कार में रेप
engineering student allegedly abducted and raped in running car in chennai
engineering student allegedly abducted and raped in running car in chennai
engineering student allegedly abducted and raped in running car in chennai

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कांचीपुरम जिले की इंजीनियरिंग की 20 वर्षीया इंजीनियरिंग की छात्रा का अपहरण कर 6 घंटे तक कार में उसे यातना देने तथा रेप के बाद सड़क पर फेंक देने की दिल्ली जैसी शर्मनाक घटना घटी।

थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक युवती को शहर के तम्बाराम बस स्टैन्ड से सोमवार सुबह उस समय उठाया गया जब वह बस की प्रतीक्षा कर रही थी। उसे कार में बैठाकर शहर की कई सड़कों पर घुमाया गया। अंतत: उसे छह घंटे बाद अपराह्न दो बजे सड़क पर फेंका गया।

engineering student allegedly abducted and raped in running car in chennai

पुलिस ने बताया कि पीडिता तमिलनाडु के तजावुर जिले की रहने वाली शोलिंगानल्लर इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा है। वह पोंगल की छुटि्टयों के बाद शहर लौटी थी। वह तम्बाराम बस स्टेशन पर अपने कालेज जाने के लिए उतरी थी। उसने सड़क पार की और बस के इंतजार में खड़ी रही। इस बीच दो व्यक्ति आए और उन्होंने उसे दबोच कर कार में बैठाया जिसमें पहले से दो और व्यक्ति बैठे थे।

लड़की को शारीरिक यातनाएं दी गई तथा अपहरणकर्ताओं में से एक लड़की के घर फोन कर पुलिस में शिकायत नहीं करने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता करीब दो बजे दिन में लड़की के सेम्बाक्कम के तबरम वेलाचेटी सड़क पर चलती कार से फेंक कर चले गए। घटना के बाद लड़की ने किसी तरह थाने में पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी तथा बाद में उसके अभिभावकों द्वारा मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच कर रही है। चूंकि लड़की की मां स्थानीय निकाय में चुनी हुई सदस्य हैं इसलिए मामले की जांच राजनीतिक द्वेष के पहलुओं को ध्यान में रखकर भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here