Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बस-कार की टक्कर में स्टूडेंट की मौत, गाड़ी काटकर निकाला लड़कियों को – Sabguru News
Home Chandigarh बस-कार की टक्कर में स्टूडेंट की मौत, गाड़ी काटकर निकाला लड़कियों को

बस-कार की टक्कर में स्टूडेंट की मौत, गाड़ी काटकर निकाला लड़कियों को

0
बस-कार की टक्कर में स्टूडेंट की मौत, गाड़ी काटकर निकाला लड़कियों को
engineering Student dead, 3 injured as bus-car collision in mohali
engineering Student dead, 3 injured as bus-car collision in mohali
engineering Student dead, 3 injured as bus-car collision in mohali

मोहाली। देर रात दो बजे ओवर स्पीड बस और कार की टक्कर में इंजीनियरिंग के एक स्टूडेंट की मौत हो गई, जबकि तीन जख्मी हैं। तीनों का चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज चल रहा है। हादसा इतना भयंकर था कि घायलों को गाड़ी काटकर निकालना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक रात बस चंडीगढ़ से मोहाली फेज-6 से होते हुए बलौंगी जा रही थी। बस जब मोहाली के फेज-6 लाइट पॉइंट पर पहुंची तो फेज-1 फ्रेंको लाइट पॉइंट की तरफ से तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार रही थी, जिसमें दो युवक दो युवतियां सवार थीं।

दोनों वाहनों की स्पीड काफी तेज थी। लाइट पॉइंट पर जब दोनों गाडिय़ां एक-दूसरे के सामने आए तो दोनों ने ब्रेक मारकर बचाव करने की कोशिश की। लेकिन स्पीड ज्यादा होने के कारण बचाव नहीं हो पाया और दोनों आपस में टकरा गए।

गुरशरन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त आशीष दोनों युवतियों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक तीनों को होश नहीं आया है।

मृतक गुरशरन जीरकपुर का रहने वाला है। गुरशरन मूलरूप से खन्ना का रहना वाला था। मोहाली में वह रयात एंड बाहरा कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।

हादसे के समय कॉलेज के दोस्त आशीष कॉलेज की ही दो युवतियां शबनम और अरजाना थीं। घटना के बाद जम्मू-कश्मीर नंबर की स्लीपर कोच बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।