Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Engineering student found dead in Jodhpur, murder suspected
Home India जोधपुर में इंजीनियरिंग छात्र का मिला शव, हत्या की आशंका

जोधपुर में इंजीनियरिंग छात्र का मिला शव, हत्या की आशंका

0
जोधपुर में इंजीनियरिंग छात्र का मिला शव, हत्या की आशंका
Engineering student found dead in Jodhpur, murder suspected
Engineering student found dead in Jodhpur, murder suspected
Engineering student found dead in Jodhpur, murder suspected

जोधपुर। मोगड़ा रोड पर आए एक निजी कॉलेज के पीछे युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसके सिर में गंभीर चोट का निशान प्रथम दृष्टया मिला है, ऐसे में हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

मृतक की पहचान पास के ही इंजीनियरिंग के छात्र के रूप में की गई। पुलिस ने शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही मौत का खुलासा हो सकेगा। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।

छात्र के करीबन 4- 5 मंजिल से गिरने की पुष्टि आरंभिक तौर पर की जा रही है। वह लडख़ड़ाते गिरा या उसके सिर पर वार किया गया, इस बारे में गहन तफ्तीश की जा रही है। पुलिस उसके एक साथी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि व्यास डेंटल कॉलेज के पीछे एक युवक का शव पड़ा है। इस पर कुड़ी पुलिस वहां पहुंची। मगर मामला संदेह के दायरे में होने से पुलिस के आलाधिकारियों का सूचित किया गया। साथ ही एफएसएल टीम को भी वहां बुलाया गया।

बताया गया कि मृतक की पहचान भोपालगढ़ निवासी रामदेव पुत्र ओमप्रकाश जाट के रूप में की गई। वह इंजीनियरिंग कर रहा था। पास में इसका हॉस्टल भी है, जहां पर वह अध्ययनरत है। उसकी पहचान साथियों व वार्डन की तरफ से की गई।

इस पर पुलिस व परिजन को भी बुलाया गया। मर्डर की आशंका में एसीपी अर्जुनसिंह राजपुरोहित, कुड़ी थानाधिकारी आनंद सिंह राजपुरोहित भी वहां पहुंचे। दोपहर करीबन दो बजे के आस पास डीसीपी वेस्ट समीर कुमार सिंह भी वहां आ गए।

पुलिस ने शव को लेकर संदेह जताया है, उसके सिर के पीछे गहरी चोट का निशान आरंभिक तौर पर मिला है। ऐसे में सुसाइड से इंकार किया है।

मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा। परिजन की तरफ से अभी कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस इसके एक साथी से भी पूछताछ कर रही है।