Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मोहाली टेस्ट : पहले दिन 268 पर इंग्लैंड के आठ विकेट गिरे – Sabguru News
Home Breaking मोहाली टेस्ट : पहले दिन 268 पर इंग्लैंड के आठ विकेट गिरे

मोहाली टेस्ट : पहले दिन 268 पर इंग्लैंड के आठ विकेट गिरे

0
मोहाली टेस्ट : पहले दिन 268 पर इंग्लैंड के आठ विकेट गिरे
england on 268/8 at stumps of india vs england, 3rd test, day 1 for eight wickets fell on the first day
england on 268/8 at stumps of india vs england, 3rd test, day 1 for eight wickets fell on the first day
england on 268/8 at stumps of india vs england, 3rd test, day 1 for eight wickets fell on the first day

मोहाली। भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं। आदिल राशिद चार और गारेथ बैटी बिना खाता खोले खेल रहे हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को उमेश यादव ने 32 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। उमेश यादव की गेंद को अतिरिक्त उछाल मिला जिसे हमीद (9) संभाल नहीं पाए और रहाणे ने आसान-सा कैच लेकर भारत को पहला विकेट दिला दिया।

इसके बाद जयंत यादव ने रूट (14) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया। इसके अगले ही ओवर में अश्विन ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर कुक (27) को आउट कर दिया।

अश्विन की गेंद पर कट लगाने गए कुक को विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कैच कर पवेलियन की राह दिखा दी। शमी ने अपने दूसरे स्पैल में मोइन अली (16) को मुरली विजय के हाथों कैच आउट करा कर भारत को चौथी सफलता दिला दी।

पांचवें विकेट के रूप में बेन स्टोक्स 29 रन बनाकर आउट हुए। वह जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों स्टंप्स आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने बेयरस्टो के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की।

इसके बाद भारत को छठे विकेट के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ा, लेकिन जडेजा की गेंद पर कोहली ने जोस बटलर (42) का विकेट लेकर भारत को छठी सफलता दिला दी।

जयंत यादव ने बेयरस्टो (89) को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनके शतक जमाने के सपने को चकनाचूर कर दिया और भारत को मिली सातवीं सफलता। दिन का खेल खत्म होने के एक ओवर पहले उमेश यादव ने क्रिस वोक्स को बोल्ड कर इंग्लैंड को आठवां झटका दिया। वोक्स ने 25 रन बनाए।

भारत की ओर से लोकेश राहुल की जगह पार्थिव पटेल को बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। करूण नायर को मोहाली के मैदान पर टेस्ट पदार्पण करने का मौका दिया गया।

दूसरी ओर इंग्लैंड की तरफ से स्टूअर्ड ब्रॉड की जगह क्रिस वोक्स और जफर अंसारी की जगह गारेथ बैटी को प्लेइंग इलेवन में रखा गया। भारत ने विशाखापत्तनम में इंग्लैंड को हरा कर पांच टेस्ट मैच की इस सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।