नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले वनडे में शतक लगाकर इयोन मॉर्गन इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। मॉर्गन ने 116 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 107 रनों की पारी खेली। यह उनका वनडे में 10वां शतक है।
यह उनका कप्तान के रूप में पांचवां शतक है और वे एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक से आगे निकल गए हैं। कुक और स्ट्रॉस ने इंग्लैंड के कप्तान के रूप में 4-4 शतक लगाए थे। 30 वर्षीय मॉर्गन 174 वन-डे में 38.12 की औसत से 5300 रन बना चुके हैं। उन्होंने 10 शतक और 31 फिफ्टी लगाई। यह उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 मैचों में पहला शतक है।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। मेहमान इंगलैंड टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मात्र 23 रन तक उसने जैसन राय (13) तथा जो रूट (चार रन) के विकेट गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद कप्तान मोर्गन ने मोर्चा संभालते हुए छोटी-छोटी लेकिन अहम साझेदारियां निभाते हुए टीम को मजबूत स्कोर की तरफ ले गए।
मोर्गन छठे बल्लेबाज के रूप में पारी के अंतिम ओवर में 292 के स्कोर पर रन आउट हुए। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 296 रनों का विशाल स्कोर बनाया। मोर्गन ने अपनी 116 गेंदों की पारी में 11 चौके तथा दो छक्के उड़ाए।
यह मोर्गन का 10वां शतक था। मोर्गन के अलावा सैम बिलिंग्स ने 56 गेंदों में सात चौकों की मदद से 52 रन बनाये जबकि बेन स्टोक्स ने 61 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए।