कानपुर। वनडे सीरीज हारने के बाद सिर पर बहुत बड़ा प्रेशर था, जिस तरह इण्डिया की बैटिंग लाइनअप है वह किसी भी टीम के छक्के छुड़ा सकती हैं।
पहले गेंदबाजी करने का प्रेशर भी दिख रहा था, लेकिन जिस तरह मोईन अली ने दो अहम विकेट लिया और मेजबान टीम की कमर तोड़ दी उसका श्रेय सिर्फ गेंदबाजों को जाता है। यह बात इंग्लैंड के कप्तान ने मैच जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेस में कही।
उन्होंने कहा कि पिच पर घास थी और टीम इण्डिया के बल्लेबाजों ने बैटिंग की शुरुआत भी तेज की। लेकिन स्पिन गेंदबाज मोईन अली ने दो अहम विकेट चटकाएं तो मेजबान टीम उबर नहीं सकी, जिसका फायदा सीधे हमे मिला।
उन्होंने कहा कि धोनी अपनी लय में दिख रहे थे। लेकिन हमारे बॉलरों ने शार्ट पिच गेंद फेंक कर उसे रुक कर खेलने को मजबूर किया और कोई बड़ा स्कोर नहीं होने दिया।
मार्गेन ने बताया कि पिच के मिजाज को देखते हुए मैने और मेरी टीम ने पहले ही फैसला कर लिया था, कि अगर टॉस जीतते है तो पहले गेंदबाजी करेंगे और सामने वाली टीम को 150 रन के भीतर ही आउट करेंगे।
यही फैसला उनका सफल रहा है और हमने 3 टी20 मैचों में एक की बढ़त हासिल कर ली। प्रेशर को कम करने के लिए हमे पहला मैच जीतना भी बहुत जरुरी था। जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने बालिंग की है, मैच के जीत का पूरा श्रेय उन्हें जाता है।
https://www.sabguru.com/england-beat-india-by-seven-wickets-in-the-first-t20-international/