Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
England won the series 2-1 after beating Bangladesh
Home Sports Cricket बांग्लादेश को हराकर इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

बांग्लादेश को हराकर इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

0
बांग्लादेश को हराकर इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज
England won the series 2-1 after beating Bangladesh
England won the series 2-1 after beating Bangladesh
England won the series 2-1 after beating Bangladesh

चटगांव। सैम बिलिंग्स और बेन डकेट के अर्धशतकों के बाद आलराउंडर बेन स्टोक्स की जाबांज पारी से इंग्लैंड ने यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार विकेट से जीत दर्ज करके बांग्लादेश के घरेलू सरजमीं पर पिछली छह सीरीज से जीत दर्ज करने के अभियान पर रोक लगा दी।

तीन मैचों की सीरीज इंग्लैंड ने आखिरी वनडे जीत 2-1 से अपने नाम कर ली। बांग्लादेश ने इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ दो जबकि पाकिस्तान, भारत, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान से एक-एक सीरीज जीती थी लेकिन इंग्लैंड उससे तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रहा।

बांग्लादेश ने इससे पहले अपनी सरजमीं पर आखिरी सीरीज जून 2014 में भारत से 1-2 से गंवाई थी। इंग्लैंड के सामने 278 रन का लक्ष्य था जो उसने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर दिया। उसकी तरफ से बिलिंग्स ने 62 और डकेट ने 63 रन बनाए जबकि बेन स्टोक्स 47 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

क्रिस वोक्स ने 18 गेंदों पर नॉटआउट 27 रन बनाकर स्टोक्स का अच्छा साथ दिया। बांग्लदेश ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकर रहीम के 62 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से बनाये गए नॉटआउट 67 रन और मोसादेक हुसैन (नॉटआउट 38 रन) के साथ उनकी 7वें विकेट के लिए 85 रन की अटूट साझेदारी से छह विकेट पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया था।

बांग्लादेश को तमीम इकबाल (45) और इमुरुल कायेस (46) ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी लेकिन इसके बाद उसने जल्दी जल्दी छह विकेट गंवा दिए। शब्बीर रहमान (49) एक रन से अर्धशतक से चूक गए लेकिन एक समय बांग्लादेश छह विकेट पर 192 रन बनाकर जूझ रहा जिसके बाद मुशफिकर और मोसादेक ने महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।

लेग स्पिनर आदिल राशिद ने बांग्लादेश को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया। उन्होंने 43 रन देकर चार विकेट लिए। मोईन अली और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया। राशिद को मैन ऑफ द मैच और स्टोक्स को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।