Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एम-टेक ने नया किफायती स्मार्टफोन ‘इरोज प्लस’ उतारा – Sabguru News
Home Breaking एम-टेक ने नया किफायती स्मार्टफोन ‘इरोज प्लस’ उतारा

एम-टेक ने नया किफायती स्मार्टफोन ‘इरोज प्लस’ उतारा

0
एम-टेक ने नया किफायती स्मार्टफोन ‘इरोज प्लस’ उतारा
Eros Plus: M-tech launches new affordable smartphone
Eros Plus: M-tech launches new affordable smartphone
Eros Plus: M-tech launches new affordable smartphone

नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल निर्माता एम-टेक ने सोमवार को नया किफायती 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन ‘इरोज प्लस’ 4,299 रुपए में लांच किया।

इसकी स्क्रीन 5 इंच की है, जो ‘एफवीडब्ल्यूजीए एलसीडी’ डिस्प्ले है। इसका पिछला कैमरा 5 मेगापिक्सल का और अगला कैमरा वीजीए (वीडियो ग्राफिक्स ऐरे) है। इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

एम-टेक इंफॉर्मेटिक्स लि. के सह-संस्थापक गौतम कुमार जैन ने एक बयान में कहा कि स्मार्टफोन ‘इरोज प्लस’ स्टाइलिश डिजायन के साथ उच्च प्रदर्शन और पैसे की कीमत प्रदान करता है, जो इसे अपने खंड में अद्वितीय बनाता है।

यह एक ड्यूअल सिम डिवाइस है, जिसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है। इसके साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। यह डिवाइस सभी प्रमुख खुदरा दुकानों के साथ ही प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स पर भी उपलब्ध है।