

मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित एक्ट्रेस इशा गुप्ता इन दिनों डांस सीखने में काफी व्यस्त है।
वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म जन्नत 2 से अपने करियर की शुरूआत करने वाली इशा गुप्ता हेराफेरी 3 में काम करने जा रही है।
इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे। ईशा हेराफेरी 3 में अपने डांस का हुनर भी दिखाएंगी।

अपने किरदार की तैयारी के लिए ईशा आजकल डांस सीखने में बिजी हैं। इशा फिल्म में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन डांस स्टाइल मूव्स करती दिखेंगी।
ईशा इसके लिए बेली डांस, हिप हॉप और कंटेपररी जैज सीख रही है। ईशा को डांस करना बेहद पसंद है और इस कॉमेडी फिल्म में उन्हें अपने डांस का हुनर दिखाने का निर्देशक ने पूरा मौका दिया है।
फिल्म में उन्हें डांस के अलग-अलग फॉर्म्स करने हैं और सही मूव्स करने के लिए वो प्रोफेशनली तौर पर डांस सीख रही है।