Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Essar Steel develops bullet proof steel for defense segment
Home Business रक्षा क्षेत्र के लिए एस्सार ने बनाया बुलेटप्रूफ स्टील

रक्षा क्षेत्र के लिए एस्सार ने बनाया बुलेटप्रूफ स्टील

0
रक्षा क्षेत्र के लिए एस्सार ने बनाया बुलेटप्रूफ स्टील
Essar Steel develops bullet proof steel for defense segment
Essar Steel develops bullet proof steel for defense segment
Essar Steel develops bullet proof steel for defense segment

मुंबई। एस्सार स्टील ने रक्षा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले उच्च गुणवत्ता वाले बुलेट प्रूफ इस्पात का विकास किया है। कंपनी का दावा है कि इस तरह के स्टील का विकास करने वाली वह पहली देशी कंपनी है। इस तरह वह ऐसे ग्रेड का उत्पादन करने वाले विशिष्ट वर्ग में शामिल हो गई है।

कंपनी ने कहा है कि रक्षा क्षेत्र में इस उत्पाद की अच्छी मांग है, जो लगातार बढ़ रही है। इसका इस्तेमाल हल्के बख्तरबंद वाहनों तथा रक्षात्मक ढाल शील्ड या ढांचे में किया जा सकता है। यह इस्पात आम नागरिकों तथा सुरक्षाकर्मियों के वाहनों को अभेद्य बनाने में भी इस्तेमाल हो सकता है।

एस्सार स्टील के कार्यकारी निदेशक रणनीति एवं कारोबार विकास विक्रम अमीन ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले बुलेट प्रूफ इस्पात का विकास संगठन के सरकार के मेक इन इंडिया अभियान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि सरकार रक्षा क्षेत्र के स्वदेशीकरण पर जोर दे रही है और मेक इन इंडिया अभियान के तहत निजी क्षेत्र के खिलाडियों को जोड़ रही है।

अमीन ने कहा कि बुलेट प्रूफ इस्पात का विनिर्माण एक उच्च विशेषज्ञता वाली प्रौद्योगिकी है। भारत में इस तरह के इस्पात का निर्माण दूसरे देशों के साथ प्रौद्योगिकी स्थानांतरण करार के तहत किया जाता है, जिसमें कई शर्तें होती हैं।

कंपनी ने कहा कि उसके द्वारा विकसित बुलेट प्रूफ इस्पात 700 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से चलने वाली गोली को भी झेल सकता है।