Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टेप किए गए फोन सार्वजनिक होने चाहिए : कांग्रेस - Sabguru News
Home Breaking टेप किए गए फोन सार्वजनिक होने चाहिए : कांग्रेस

टेप किए गए फोन सार्वजनिक होने चाहिए : कांग्रेस

0
टेप किए गए फोन सार्वजनिक होने चाहिए : कांग्रेस
essar tapes should be made public for people discern its veracity : Congress
essar tapes should be made public for people discern its veracity : Congress
essar tapes should be made public for people discern its veracity : Congress

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने मल्टीनेशनल कंपनी एस्सार समूह द्वारा कथित तौर पर कई शीर्ष व्यवसायियों, पूर्व कैबिनेट मंत्रियों और नौकरशाहों जैसे कई दिग्गजों के टेप किए गए फोन को सार्वजनिक करने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि टेप सार्वजनिक होने से लोग एक अच्छे जज की तरह इसकी वास्तविकता को जानेंगे और उस पर विचार करेंगे।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि एस्सार समूह पर लगे इस तरह के आरोप गंभीर हैं और हर तरफ से उलझे हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर इन टेपों में वे लोग मौजूद हैं तो इसे सार्वजनिक किए जाने की जरूरत है ताकि लोग समझ सकें कि आखिर यहां चल क्या रहा है।

मनीष तिवारी ने कहा कि इन टेपों को सार्वजनिक किए जाने से जनता एक अच्छे जज की तरह टेप की वास्तविकता को समझ सकेगी कि यह टेप वास्तव में है या इसे तोड़ा-मरोड़ा गया है, इस पर विचार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि और अगर यह मुद्दा मौलिक और सार्थक है तो इसे सार्वजनिक क्षेत्र में बाहर आने की जरूरत है।

मल्टीनेशनल कंपनी एस्सार ग्रुप पर कई वीवीआईपी की अवैध फोन टैपिंग का सनसनीखेज आरोप लगा है। आरोप है कि ग्रुप ने 2001 से 2006 तक एनडीए और यूपीए सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी जैसे कारोबारी दिग्गजों का फोन टैप किया। जिन लोगों के फोन टैप किए गए उनमें अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त के पीएमओ अधि‍कारी भी शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के वकील सुरेश उप्पल ने गत 1 जून को इस बारे में 29 पेज की एक शिकायत पीएमओ को भेजी है। सुरेश एस्सार समूह के उस कर्मचारी के वकील हैं, जिस पर कथित तौर पर फोन टैपिंग का आरोप है। बताया जाता है कि एनडीए सरकार में मंत्री रहे प्रमोद महाजन का फोन भी टैप किया गया था। कुछ फोन टैपिंग टेलिकॉम लाइसेंसिंग के सिलसिले में हुई थी।

सुरेश उप्पल की शिकायत के मुताबिक, मौजूदा रेल मंत्री सुरेश प्रभु, पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल और राम नाइक, रिलायंस ग्रुप के मुकेश और अनिल अंबानी, अनिल की पत्नी टीना अंबानी और कई टॉप ब्यूरोक्रेट्स के फोन टैप किए गए थे। इसके साथ ही सपा नेता अमर सिंह, तत्कालीन गृह सचिव राजीव महर्षि, आईडीबीआई बैंक के पूर्व अध्यक्ष पीपी. वोहरा, आईडीबीआई बैंक के ही पूर्व सीईओ और एमडी केवी. कामथ और इसी बैंक की पूर्व जवॉइंटइंट मैनेजिंग डायरेक्टर ललिता गुप्ते का फोन भी टैप किया गया।