सिरोही। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (24 दिसम्बर ) की बैठक जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार की अध्यक्षता में कलक्ट्री सभागार में सम्पन्न हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि उपभोक्ताओं के मूलभूत छह अधिकारों के तहत् उपभोक्ताओं को अच्छी वस्तुएं निर्धारित दर पर सुगमता से उपलब्ध हो, ऐसी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अधिकारों तथा हेल्प लाईन नम्बर 18001806030 का व्यापक -प्रचार-प्रसार करें एवं इस कानून की परिधि में आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जावे।
बैठक में उन्होंने उपभोक्ताओं को कैशलेस भुगतान के बारे में जागृति लाकर इस हेतु प्रेरित करने एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उपभोक्ता हितों का संरक्षण सुनिश्चित किया जावे।
अतिरिघ्त जिला कलक्टर जवाहर चौधरी ने कहा कि उपभोक्ता के अधिकारों से संबंधित जुडे विभागों में जागृति लाई जाए और 24 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के कार्यक्रमों के संबंधित विभाग सहभागिता निभाये। उन्होंने विधिक माप विज्ञान के सहायक नियंत्रक को सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर मापदंडों अनुसार कार्यवाही करने एवं जिला रसद अधिकारी को पर्यवेक्षण के निर्देश दिये ।
जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने उपभोक्ता अधिकारों के बारे में एवं उपभोघ्ताओं को जागरूक करने की विस्तृत जानकारी बैठक में दी। बैठक में सिरोही के सभापति ताराराम माली ने रोडवेज, दूरसंचार, बांट माप, जलदाय इत्यादि विभागों से उपभोक्ताओं से संबंधित समस्याओं के बारे में मुद्दें उठाकर तुरन्त समाधान हेतु कार्यवाही की बात कहीं ।
इसके अलावा बैठक में सिरोही प्रधान श्रीमती प्रज्ञा कुंवर एवं आबूरोड प्रधान लालाराम गरासिया ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित समस्याओं का निराकरण की बात कही।
बैठक में जिले के समस्त अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, अभिभाषक, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि एवं तेल कम्पनियों के अधिकारी उपस्थित रहें । राष्ट्रीय उपभोघ्ता दिवस, 16 के संबंध में भारत सरकार से प्राप्त थीम ‘‘त्वरित-वैकल्पिक विवाद प्रतितोष व्यवस्था‘‘ पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में 24 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे जनाना अस्पताल सिरोही से एक रैली निकालने के निर्देश दिये ।