Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ईवा लोंगोरिया को बच्चे पसंद हैं – Sabguru News
Home Entertainment ईवा लोंगोरिया को बच्चे पसंद हैं

ईवा लोंगोरिया को बच्चे पसंद हैं

0
ईवा लोंगोरिया को बच्चे पसंद हैं
Eva Longoria Likes Children But Is Not Planning To Have
Eva Longoria Likes Children But Is Not Planning To Have
Eva Longoria Likes Children But Is Not Planning To Have

लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया को बच्चे पसंद हैं और वह पति जोस बैस्टन से अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

पीपुल डॉट कॉम के मुताबिक लोंगोरिया पहली बार मां बनने जा रही हैं लेकिन वह पति बैस्टन की पहली शादी से हुए तीन बच्चों नतालिया, मैरियाना और जोस की मां भी हैं।

सूत्र ने बताया कि लोंगोरिया ने बैस्टन के तीनों बच्चों को मां का प्यार देने के बाद मातृत्व सुख लेने की सोची। उन्हें बच्चे पसंद हैं लेकिन केवल इसी चीज पर वह केंद्रित नहीं रही। लोंगोरिया चार माह की गर्भवती हैं। वह पहले भी बैस्टन की बेहतरीन पिता होने की तारीफ कर चुकी हैं।