![अभिनेत्री एवलिन “कुछ कुछ लोचा है” में “रॉकस्टार” अभिनेत्री एवलिन “कुछ कुछ लोचा है” में “रॉकस्टार”](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/03/evelynn.jpg)
![evelyn sharma turns rockstar for 'kuch kuchlocha hai'](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/03/evly.jpg)
मुंबई। हास्य फिल्म “कुछ कुछ लोचा है” में बॉलीवुड अभिनेत्री एवलिन शर्मा एक महत्वाकांक्षी रॉकस्टार नैना की भूमिका में नजर आएंगी।
“यारियां” और “ये जवानी है दीवानी” जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं एवलिन ने एक बयान में कहा कि मेरा मानना है कि सभी कलाकारों को यथार्थपूर्ण दिखने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
“कुछ कुछ लोचा है” में मेरी भूमिका ने मुझे अदाकारी करने का काफी मौका दिया और मेरे निर्देशक देवांग ढोलकिया ने मुझे प्रयोग करने की इजाजत दी है।
उन्होंने कहा कि मेरे लुक को युवा रॉकस्टार्स के मौजूदा फैशन को ध्यान में रखते हुए बहुत सतर्कता के साथ डिजाइन किया गया है। फिल्म के निर्देशक देवांग ने कहा कि मेहनती और नया नजरिया रखने वाले कलाकारों के साथ काम करने में हमेशा ही मजा आता है।
उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म में एवलिन हवा के एक ताजे झोंके की तरह हैं। मैं उनके किरदार से खुश हूं। “कुछ कुछ लोचा है” आठ मई को रिलीज हो रही है। इसमें सनी लियोन, राम कपूर और नवदीप छाबरा भी अहम भूमिका में हैं।