स्टॉकहोम। कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने बुधवार को ऐलान किया कि 2019 से उसके प्रत्येक वाहनों में इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी। इसके साथ ही कारों में इंटर्नल कंबशन इंजन (आईसीई) का चलन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।
न्यू गैजेटस के बारे में पढने के लिए यहां क्लीक करें
कार बाजार की खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वोल्वो कार्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाकन सैम्युएलसन के हवाले से बताया कि लोगों में तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है। हम अपने ग्राहकों की इन मांगों को पूरा करना चहाते हैं। अब आप चुनाव करों कि आपको कौन सी इलेक्ट्रिक मोटर चाहिए, वही मिलेगी।
वोल्वो ने अपने कारों के सभी मॉडल में इलेक्ट्रिक मोटर पेश की है, फिर चाहे वह हाइब्रिड कारें हों या फिर हल्की हाइब्रिड कारें।
सैम्युएलसन ने कहा कि इस घोषणा से कंबशन इंजन कारों का चलन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। कंपनी 2019 से 2021 के बीच पांच इलेक्ट्रिक कार लांच करेगी।