लंदन। चर्चित सेक्स टेप कांड में कानूनी जीत मिलने पर खुशी जताते हुए अमेरिकी रेसलर हल्क होगन ने कहा कि हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए।
पिछले 10 वर्षों के संघर्ष के बारे में बताते हुए इस 62 वर्षीय पहलवान ने कहा कि वह एक सामान्य आदमी हैं और अब वह अपनी पत्नी और कुत्तों के साथ कुछ समय बिताना पसंद करेंगे।
गौरतलब है कि चर्चित सेक्स टेप कांड में फ्लोरिडा की ज्यूरी ने अमरीकी पहलवान हल्क होगन को 25 मिलियन डॉलर (166 करोड़ रुपए) अतिरिक्त मुआवजा देने का निर्देश दिया है।
ऑनलाइन मीडिया कंपनी ग्वकर निजता के उल्लंघन में भी दोषी पाई गई है। वेबसाइट पर पहले ही 115 मिलियन डॉलर (763 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया जा चुका है।
ग्वकर को 15 मिलियन और कंपनी के प्रकाशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक डेंटन को 10 मिलियन डॉलर देने होंगे।
न्यूज वेबसाइट के संपादक एजे दौलेरियो पर भी एक लाख डॉलर (लगभग 67 लाख) का जुर्माना लगाया गया है। होगन ने फैसले को ऐतिहासिक बताया है।
ग्वकर वेबसाइट ने वर्ष 2012 में 1.41 मिनट का संपादित वीडियो अपलोड किया था। इसमें होगन अपने दोस्त की पत्नी के साथ आपत्तिजनक मुद्रा में दिख रहे थे। यह वीडियो 30 मिनट का है। ग्वकर पर इस वीडियो को 25 लाख बार देखा गया था।