Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नासिक में कुकर्मी अध्यापक को पांच साल की सजा – Sabguru News
Home Maharashtra नासिक में कुकर्मी अध्यापक को पांच साल की सजा

नासिक में कुकर्मी अध्यापक को पांच साल की सजा

0
नासिक में कुकर्मी अध्यापक को पांच साल की सजा
Evildoers teacher sentenced to five years in Nashik
Evildoers teacher sentenced to five years in Nashik
Evildoers teacher sentenced to five years in Nashik

मुंबई। नासिक के सुरगाणा स्थित प्राथमिक स्कूल में 6 वर्षीया नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में जिला परिषद के प्राथमिक आध्यापक को जिला न्यायालय ने 5 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 1 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है।

गौरतलब है कि सुरगणा स्थित जिला परिषद के प्राथमिक स्कूल के आध्यापक मनोज चहांदे ने 21 अगस्त 2015 को स्कूल के कमरे में 6 वर्षीय बच्ची के साथ कुकर्म किया था।

मामले की शिकायत पीड़ित बच्ची के परिवार द्वारा सुरगाणा पुलिस थाने में दर्ज कराया गया था। इस मामले की सुनवाई जिला व सत्र न्यायाधीश एमएच मोरे की अदालत में हुई। सरकार की ओर से गायत्री पटनाला ने न्यायालय में 5 गवाहों के बयान दर्ज कराए।

न्यायालय ने कुकर्म एवं बाल लैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक कानून के अंतर्गत गवाह एवं सबूत के आधार पर अध्यापक चहांदे को 5 साल के कारावास के साथ 1 हजार रुपए का जुर्माने की सजा सुनाई है।