Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
निर्वाचन आयोग ने ईवीएम पर 12 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई – Sabguru News
Home Delhi निर्वाचन आयोग ने ईवीएम पर 12 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई

निर्वाचन आयोग ने ईवीएम पर 12 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई

0
निर्वाचन आयोग ने ईवीएम पर 12 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई
EVM tampering issue : Election Commission calls all party meeting on may 12
EVM tampering issue : Election Commission calls all party meeting on may 12
EVM tampering issue : Election Commission calls all party meeting on may 12

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कथित छेड़छाड़ के आरोपों के मद्देनजर 12 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में ईवीएम में कथित छेड़छाड़ के आरोपों के मद्देनजर 12 मई को सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में सभी दलों को आश्वस्त किया जाएगा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद कई विपक्षी दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य निर्वाचन आयोग से दिल्ली निकाय चुनाव बैलेट पेपर के जरिये कराने का आग्रह किया था।

सूत्रों के अनुसार निर्वाचन आयोग ईवीएम से जुड़े संदेहों को दूर करने के लिए आरोप लगाने वालों को ईवीएम हैक करने की खुली चुनौती देने पर भी विचार कर रहा है।