नई दिल्ली। सेना में वन रैंक, वन पेंशन योजना लागू कराने को लेकर आज पूर्व सैनिक दिल्ली के जंत-मंतर पर धरने पर बैठे हैं।
इस मुद्दे पर सरकार से वार्ता सफल नहीं होने के कारण पूर्व सैनिक विरोध पर उतर आए हैं। पूर्व सैनिक केंद्र सरकार से इस योजना के जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
पूर्व सैनिकों का आरोप है कि केंद्र सरकार वन रैंक, वन पेंशन योजना लागू करने का वाद कर इसे शुरू नहीं कर रही है।
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गए तो 15 जून से देश व्यापी हड़ताल की जाएगी। इस संबंध में पूर्व सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ज्ञापन भी सौंपेंगे।
सेना के एक सेवानिवृत अधिकारी ने बताया कि वन रैंक, वन पेंशन को लेकर सरकार की ओर से अब तक जो भी समितियां बनाई गईं उनके फैसले हमारे समर्थन में रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकार ने इस योजना को लागू नहीं किया है।
गौरतलब हो कि इससे पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर संग पूर्व सैनिकों की हुई बैठक में बेनतीजा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि सरकार सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन योजना का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है।